आवेदकों द्वारा किए गए शाला विकल्प चयन के आधार पर मेरिट के आधार पर शाला दे दी गई है,अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करने हेतु इच्छुक आवेदक GFMS पोर्टल पर उपस्थिति रेक्वेस्ट एवं शाला प्रभारी आवेदक की उपस्थिति रेक्वेस्ट का सत्यापन की कार्यवाही दिनांक 18-11-2024 को 5 :00 PM तक पूर्ण करेंI उक्त कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत शेष रिक्त पदों पर दिनांक 18-11-2024 को 6 :00 PM से शाला विकल्प चयन की कार्यवाही की जाएगी I
चयन सूची एवं पस्थिति रेक्वेस्ट के लिए प्रोफाइल यहां से लॉगिन करें